दोस्तों जहां एक आम इंसान अपनी और अपनी फैमिली की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है फिर भी एक सुकून भरी जिंदगी जी नहीं पाता लेकिन यह जो बॉलीवुड के एक्टर्स होते हैं करियर में फ्लॉप होने के बावजूद फिल्मों में काम ना होने के बावजूद करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा करके ऐशो आराम भरी जिंदगी जीते हैं इसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाते होंगे कि ऐसा कैसे आज हम आपको इसके पीछे का राज और उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जो फ्लॉप होने के बावजूद करोड़ों के के मालिक हैं तो आइए वीडियो शुरू करते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिषेक बच्चन का दोस्तों अभिषेक बच्चन को आपने काम से कम बल्कि अपने पापा बिग बी के बदौलत ज्यादा जानते होंगे इन्होंने अभी तक लगभग 50 फिल्मों में काम किया है जबकि इनके मुकाबले अमिताभ बच्चन 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन पापा से कम ही सही पर सस्पेंस थ्रिलर रोमांस और कॉमेडी इन्होंने हर तरह के हिट फिल्में दी हैं और इन फिल्मों के बदौलत इन्हें कई ब्रांड को एंडोर्स करने का मौका मिला मतलब कि जितनी एंडोर्समेंट उतनी ज्यादा कमाई उतना ज्यादा पैसा वैसे कमा तो ही अपने फुटबॉल और कबड्डी टीम से भी रहे हैं इसके अलावा इनका रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट है ओटीटी में काम करते हैं.
टेलीविजन में काम करते हैं और साथ ही ये प्रोड्यूसर बनकर लाखों करोड़ों में पैसा छापा है जिससे इनकी नेटवर्थ तकरीबन 300 करोड़ के आसपास है इस लिस्ट में अगला नाम है फरदीन खान का फरदीन खान का नेटवर्थ 332 करोड़ से ज्यादा की है लेकिन इनका फिल्मी करियर पहली फिल्म से फ्लॉप होने के रास्ते पर निकल पड़ा था ड्रग्स लेने के मामले में जेल तक पहुंच चुके थे फिर इनके पास इतने पैसे आए कहां से फरदीन खान ने भले ही फिल्मों से पैसे नहीं कमाए पर इनकी प्रॉपर्टी और आलीशान लाइफ इनकी मेहनत का नतीजा है 2009 में पिता को खोने और बच्चों का सुख ना मिलने के चलते वह पत्नी के साथ लंदन शिफ्ट हो गए प्लान था कि बच्चे होने के बाद वह ब्रेक खत्म करके फिर फिल्में करेंगे लेकिन दो बच्चे होने और उन्हें संभालने में उनका ब्रेक 11 साल लंबा कब हुआ पता ही नहीं चला.
हालांकि इस ब्रेक में वह खाली नहीं बैठे बल्कि रियल एस्टेट में घुसे और 2012 में गोदरेज प्रॉपर्टी के साथ 100 करोड़ की डील की और उन्होंने ऐसी कई डील्स साइन की उनके पिता के बाद पिता की विरासत मिली विरासत में इनको मिली बेंगलोर में 100 एकड़ से भी ज्यादा जमीन अब इतनी संपत्ति होगी तो जाहिर सी बात है जिंदगी भी रॉयल होगी अगले एक्टर की बात करें तो इस लिस्ट में नाम आता है विवेक ओबराय का दोस्तों इनकी फिल्मों में एंट्री जितनी हिट थी उससे कई गुना तेजी से सल्लू भाई ने इनका करियर को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ा ऐसा कुछ खुद विवेक राय का भी मानना है लेकिन इसके बाद भी विवेक के पास तीन बंगले और कई सारी महंगी महंगी गाड़ियां हैं.
और वो अपने फैमिली के साथ विदेशों में वेकेशन और बड़े-बड़े होटल्स में घूमते नजर आते हैं विवेक की नेटवर्थ की बात करें तो 150 करोड़ से भी ज्यादा है अब ये तो ठहरे अरबों पति पर बने कैसे इन्हें जब बॉलीवुड में काम कम मिलने लगा तो इन्होंने साउथ जैसे रिजनल सिनेमा की तरफ रुख किया और वहां इनकी दुकान खूब चली एक मूवी के लिए तीन से 4 करोड़ रपए कभी टेलीविजन पर जज बन कर दिख है तो ओटीटी जैसे प्लेटफार्म पर दिखें फिल्मों से जुड़े बिजनेस में उनकी ओराय मेगा एंटरटेनमेंट भी शामिल है साथ ही एक हाउसिंग कंपनी के भी मालिक हैं इनका काफी सारा बिजनेस फैला हुआ है दोस्तों इस लिस्ट में अगला नाम आता है एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का बॉलीवुड नेपोटिज्म होने के बावजूद कई स्टार किड तक बॉलीवुड के एलिस्टर खांस के पिक्चर में नजर नहीं आ पाते.
वहीं अनुष्का बिना नेपोटिज्म इन तीनों खांस सुपरस्टार्स की हीरोइन बन चुकी हैं लेकिन 2018 में एसआर के सं जीरो के बाद यह तो बड़े पर्दे से गायब ही हो गई ऐसे में एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुए कमाने का मौका खो दिया इसके बावजूद अनुष्का का टोटल नेटवर्थ है 250 से 300 करोड़ और यह सिर्फ एक्टिंग का नहीं एक बिजनेस मेमन का पैसा है 2013 में इन्होंने क्लीन स्लेट फिल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस खुला जिसमें इन्होंने एन1 बुलबुल और काला पताल लोक प्रोड्यूस किया इनकी अपनी क्लॉथिंग ब्रांड नश के अलावा स्लर्प फार्म नामक ऑर्गेनिक फूड कंपनी है और विराट के साथ डिजिटल कंपनी में इन्वेस्टमेंट भी है इसके अलावा वो बहुत सारे ब्रांड्स के एंबेसडर हैं और बस इन्हीं इन्वेस्टमेंट से यह साल के पा से 10 करोड़ रए कमा लेती हैं और अनुष्का ही पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं है गदर टू की अमित शाह पटेल भी पटेल प्रोडक्शन की को ओनर है जो कि इन्होंने लेट 2000 से अपने डूबते करियर के बाद शुरू किया था.
और शायद इसी के चलते आज इनकी नेटवर्थ 200 करोड़ से ज्यादा है इस लिस्ट में अगला नाम आता है अर्जुन कपूर का एक्सप्रेशन ऐसे दो कि किसी को समझ ना आए आप खुश हो या दुखी हो या गुस्से में हो चार तरह के किरदारों को एक ही जैसा करने वाले अर्जुन कपूर भैया का करियर आपको इनके फिल्म लेडी किलर के कलेक्शन को जानकर ही पता चल गया होगा जाना करोड़ ना लाख इनके फिल्म ने कमाए थे मात्र 8000 लेकिन फिर भी इनकी पर फिल्म फी होती है पा से 7 करोड़ रपए चाहे वह फिल्म चले या ना चले भाई साहब को तो पैसे मिल जाते हैं मौजूदा हालत में इनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शंस और एक आलीशान बंगला है आपको बता दें कि अर्जुन कपूर फूड क्लाउड नाम की कंपनी के इन्वेस्टर भी हैं इस कंपनी में अर्जुन कपूर ने कोरोना के वक्त पैसा लगाया था.
यह कंपनी उन महिलाओं को मौका देती है जो घर बैठे खाना पकाती हैं और उसे बेचना चाहती हैं यानी चाहे अर्जुन लेडी किलर के तौर पर तो नहीं चल पाए पर लेडी हेल्पर के तौर पर चल गए और उन्हीं सब के कारण आज अर्जुन कपूर के पास 80 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है मगर शायद अभी आंकड़ा और भी बढ़ जाए अब इसी साल यानी कि 2024 में आने वाली फिल्म सिंघम अगेन में एक विलन के तौर पर काम करने वाले हैं आइए अब बात करते हैं दोस्तों एक्टर उदय चोपड़ा की उदय चोपड़ा का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा जब इन्हें लगा कि उनका फिल्मी करियर डगमगा रहा है अब उनसे नहीं संभलने वाला तो ऐसे में इन्होंने अपने पापा का यशराज फिल्म को जवाइन कर लिया जहां वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया साथ ही इन्होंने फिल्म भी प्रोड्यूस की जिससे इन्हें एमी अवार्ड का नॉमिनेशन तक मिला आज वो यशराज फिल्म्स के को ओनर हैं जहां अपने बड़े भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं दोस्तों इस लिस्ट में अगला नाम है शाहरुख खान का जी हां शाहरुख खान ने 2023 में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड बना दिया था लेकिन उससे पहले उनकी फैन जीरो और जब हैरी मेट सिजल ने सिर्फ 300 करोड़ का बिजनेस किया था.
फैल बादशाह चाहे कई सालों तक फ्लॉप फिल्म देते जाएं पर उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने वाली जी हां दोस्तों किंग खान को सिर्फ उनकी फिल्में अमीर नहीं बनाती हैं किंग खान के पास बहुत सार सा बिजनेस है आइए जानते हैं कैसे ये स्टार फ्लॉप होने के बावजूद दुनिया के चौथे रिचेस्ट एक्ट्रेस में से एक है इसके लिए हम आपको इनके पांच बड़े बिजनेस के बारे में बताएंगे पहला है किड जनिया इसमें शाहरुख खान 26 पर के पार्टनर बने हैं और यह बच्चों की खेलने कूदने का थीम पार्क है दूसरा है इनका केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स इस पर मालिक आना इनका हक है अब आईएल के बारे में तो आप जानते ही हैं यहां तो पैसा बरसता है पानी की तरह इसके अलावा इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट इसमें एसआर के मूवी प्रोड्यूस करते हैं और करोड़ों छापते हैं.
चौथी है मिर कट नाम की सोशल मीडिया ऐप जहां पर आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हो और पांचवा है लूमी जो कि न्यूट्रिशन का ध्यान रखने के लिए बनाई गई एप्लीकेशन यानी कि इनके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ना पैसों की कमी और ना स्टारडम की तो फिर चाहे पिक्चर फ्लॉप हो या ना हो इनसे क्या फर्क पड़ता है इनके पास तो करोड़ों रुपए दूसरे रास्तों से आते रहते हैं इस लिस्ट में अगला नाम है गोविंदा का गोविंदा एक समय पर बॉलीवुड पर राज किया करते थे लेकिन आज इनका करियर गर्दिश में चल रहा है इसके बावजूद इनके पास प्रॉपर्टीज और पैसों की कोई कमी नहीं है इन्हें पिछले साल लहर फुटवेयर का ब्रांड एंबेसडर डिक्लेयर किया गया था कई बड़ी कंपनियों में इन्होंने करोड़ों का इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है यानी फिल्मी करियर भले ही ठफ हो गया हो लेकिन कमाई में कोई कमी नहीं आई है तो दोस्तों यह है फ्लॉप एक्टर्स जो करते हैं करोड़ों की कमाई इनमें से आपका फेवरेट कौन है आप कमेंट करके बताना