अनन्या पांडे ने लोगों का दिल खुश कर दिया है अनन्या ने ऐसी गुड न्यूज़ सुनाई है कि फैंस खुशी से उछल पड़े हैं अनन्या के घर में नन्ही किलकारियां गूंजने वाली हैं उनके घर नन्ना मेहमान आने वाला है अनन्या पांडे मौसी बनने वाली हैं जी हां शादी के महज 11 महीने बाद ही अनन्या की बहन ने बड़ी गुड न्यूज़ दे दी है अनन्या की बहन अलाना बहुत जल्द बेबी डिलीवर करने वाली हैं इस खबर से अनन्या और चंकी पांडे की पूरी फैमिली में खुशी की लहर दौड़ गई है पिछले साल 16 मार्च को अलाना ने धूमधाम से अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आइवर मैक्र के साथ शादी रचाई थी ताज पैलेस में हुई शाही शादी में बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार शरीक हुए थे शादी को पूरा एक साल भी नहीं बीता कि उससे पहले ही.
अलाना ने यह गुड न्यूज़ दे दी अलाना ने अपने पति के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर कर प्रेगनेंसी अनाउंस की है इस वीडियो में दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते और एक दूसरे की बाहों में किस करते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो शेयर करते हुए अलाना ने लिखा है हम अभी से तुमसे बहुत प्यार कर करते हैं अब तुमसे मिलने का और इंतजार नहीं हो रहा वीडियो में अलाना ने सोनोग्राफी की भी झलक दिखाई है जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है फ्लोरल ड्रेस में अलाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं इधर मौसी बनने की खबर सुनते ही अनन्या पांडे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
अनन्या ने अलाना और आइवर का वीडियो शेयर कर उन्हें विश किया है अनन्या ने लिखा है खुशी के मारे शायद मेरा दिल फट जाएगा हमारे घर छोटा मेहमान आने वाला है मैं अभी से तुमसे बहुत प्यार करती हूं मुझे यकीन नहीं हो रहा रहा है कि मैं मौसी बनने जा रही हूं पिछले साल अलाना और आइवर धूमधाम से शादी के बंधन में बधे थे कपल की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलिब्रिटी शामिल हुए थे शाहरुख खान गौरी खान कनिका कपूर सहित कई स्टार्स ने शादी की रौनक बढ़ाई थी