juhi chavla kali kartut
Blog

जूही चावला की जिंदगीकी ऐसी काली करतूतें जिसे जानकर आप खुद हो जायेंगे शर्मसार…

दोस्तों जूही चावल इंडियन सिनेमा की एक बहुत ही खूबसूरत अदाकारा है जिन्होंने अपने चुलबुल और मजहिया अंदाज से ना सिर्फ लोगों का दिल बहलाया बल्कि अपने रोमांटिक किरदार से वह लाखों नौजवानों के दिलों की धड़कन भी बन गई जूही चावल का स्मृत 90 की दुहाई की इन अदाकारों में होता है जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया है और हर एक्टर इनके साथ कम करने का ख्वाब देखा था सलमान खान जैसे सुपरस्टार ने घुटनों पर बैठकर जूही चावल को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन जूही ने यह प्रपोज टकरा दिया आज की वीडियो में हम आपको जूही चावल की जिंदगी के ऐसे ही बहुत से राजों से आगा करने जा रहे हैं.

इसलिए आपसे दरख्वास्त है के वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा और अभी तक वीडियो को लाइक नहीं किया तो जल्दी से लाइक कर दें और चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आईकॉन को ढाबा दें ताकि नहीं आने वाली वीडियो आपको बार वक्त मिलती रहे नंबर वन जूही चावल 13 नवंबर 1968 को अंबाला में पैदा हुई वहीं से पढ़ाई का आगाज किया और मटर की पढ़ाई में कमल की इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गई और ह्यूमन रिसोर्स में ग्रेजुएशन किया पढ़ाई के साथ-साथ जो ही को मॉडलिंग और एक्टिंग करने का भी शौक था 1984 में जूही ने मिस इंडिया के कॉन्टैक्ट में हिस्सा लिया और ये किताब अपने नाम की है.

1984 में ही उन्होंने मिस यूनिवर्स के मुकाबला में हिस्सा लिया और जूही ने बेस्ट कॉस्टयूम का अवार्ड अपने नाम की यह नंबर तू बहुत कम लोग जानते हैं की जूही चावल अपनी जवानी में एक टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक टॉप डांसर भी थी और कथक डांस सीखने के लिए जूही ने अपनी जिंदगी के 3 साल गुर्जर दिए और जब उन्होंने कटक सीखना छोड़ दिया तो वो बहुत दुखी हुई क्योंकि इन्हें लगता था की कथक सिख कर वो अपने एक्टिंग के करियर को मजीद निखार शक्ति हैं नंबर थ्री जूही चावल का फिल्मी सफर 1986 में फिल्म सल्तनत के साथ शुरू हुआ जो की बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और फिर साल आया 1988 का जिसने जूही चावल को ग्लैमर की इस दुनिया में एक खास पहचान दी 1988 में जूही भला आमिर खान के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक में नजर आई यह आमिर खान की पहले फिल्म थी और जूही की भी एक किम की पहले ही फिल्म थी.

क्योंकि अभी तक इन्हें कोई पहचान नहीं मिली थी ये फिल्म इतनी कामयाब रही के इस फिल्म को इस दूर में क्लासिक फिल्म का दर्ज मिला आमिर खान और जूही चावल की जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया और जूही को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया नंबर पर साल 1992 में जूही चावल बोल राधा बोल में ऋषि कपूर के साथ इश्क लड़ाई हुई नजर आई और ये इश्क सिर्फ फिल्म की हद तक ही महदूद नहीं रहा बल्कि अल जिंदगी में भी शुरू हो गया हालांकि इस वक्त ऋषि कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और इनके बच्चे भी थे रणबीर कपूर जो अब एक बड़े सुपरस्टार हैं वो ऋषि कपूर के बेटे हैं जो अभी उसे वक्त सिर्फ 10 साल के थे.

लेकिन इसके बावजूद जूही चावल ऋषि कपूर के लिए अपना दिल हर बैठी थी और कहानी ना कहानी ऋषि कपूर भी जूही की मोहब्बत में मुकाला हो गए थे यहां तक के ऋषि कपूर रात को फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अपने घर जान की वजह जो ही चावल के साथ होटल के कमरे में रात गुजरते और इनके दरमियां जिस्मानी तालकट कायम हो चुके थे और आहिस्ता आहिस्ता खबर मीडिया की सुर्ख़ियों में भी ए गई जिसकी वजह से ऋषि कपूर की बीबी के कानों में भी यह बात पहुंच गई जी पर वो बहुत गुस्सा हुई लेकिन इसके बावजूद भी ऋषि कपूर नहीं रुक और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा लेकिन फिर ऋषि कपूर और इनकी बीबी की दरमियां तनाव का मुहूर्त रहने लगा और अक्सर ही इस बात को लेकर झगड़ा होता था और फिर एक वक्त आया जब नीतू सिंह यानी के ऋषि कपूर की बीबी ने.

यह धमकी दी के अगर वो जूही चावल से ताला खत्म नहीं करते तो वह अपने बच्चों को लेकर इनके घर से चली जाएगी और फिर इस बात से मजबूर होकर ऋषि और जूही को ब्रेकअप करना पड़ा नंबर फाइव बहुत कम लोग जानते हैं की एक वक्त में सलमान खान भी जूही चावल से शादी करना चाहते थे सलमान खान को जूही चावल से बहुत सुधीर मोहब्बत हो गई थी सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था की वह जूही चावल को बहुत ज्यादा चाहते थे सलमान इंसान ने बताया की जूही के साथ इनकी पहले मुलाकात अंदाज अपना अपना के सेट पर हुई थी और पहले ही मुलाकात में वो इनके दीवाने हो गए थे और पहले ही नजर में वो जूही चावल पर अपना दिल हर बैठे थे बाद में दोनों ने फिल्म.

दीवाना मस्ताना में भी एक साथ कम किया इस दौरान दोनों का तलाक भी मजबूत हो गया दोनों के दरमियां अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों एक साथ काफी वक्त गुजरते लगे इसी दौरान सलमान खान ने दिल ही दिल में जूही को अपनी बीबी बनाने का फैसला कर लिया था सलमान ने फैसला किया की वो अपनी बहन कुआं के टूर के दौरान जूही को शादी के लिए प्रपोज करेंगे इस टूर में आमिर खान करीना कपूर दिव्या भारती और रवीना टंडन भी इनके साथ थे और फिर सलमान खान ने घुटनों पर बैठकर सबके सामने जूही चावल को प्रपोज किया लेकिन जूही चावल सलमान खान की पर्सनालिटी से अच्छी तरह वाकिफ थी जूही चावल को सलमान खान का बात-बात पर गुस्सा करना और हर एक्ट्रेस को अपने नीचे लगा कर रखना वाली आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं थी दूसरा यह के जूही दूसरी तरह जान चुकी थी की.

सलमान खान को लड़कियां बदलने की आदत है क्योंकि जूही चावल से पहले वो सौमें अली संगीत बाजलानी और प्रिया आलम को भी ना सिर्फ डेट कर चुके थे बल्कि इन्हें जिस्मानी तोर पर भी इस्तेमाल कर चुके थे जूही ये भी जानती थी की सलमान खान अपनी किसी भी गर्लफ्रेंड को किसी और अदाकार के साथ कम नहीं करने देते इसलिए तो सलमान खान को हां करके अपना कैरियर्तबा नहीं करना चाहती थी जबकि उसे वक्त वो अपने करियर के अरूज पर थी और फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त इनकी बहुत ज्यादा डिमांड थी लेकिन सलमान खान जूही चावल के लिए बुरी तरह पागल थे और हर हाल में जूही से शादी करना चाहते थे इसलिए जूही के इनकार के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हरि और इस बड़े में अपने फादर से बात की और फिर अपने भारत के साथ जूही के.

फादर के पास जूही का हाथ मांगने के लिए चले गए लेकिन जूही के भारत को भी सलमान खान का मगरूर भैया बिल्कुल भी पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने का दिया की वह अपनी बेटी की मर्जी के खिलाफ कोई भी फैसला नहीं कर सकते जो की बेटी चाहेगी इनका भी वही फैसला होगा सलमान खान जूही के बारात से बहुत ज्यादा नाराज हुए और फिर बाद में मौका देखकर उन्होंने जूही के वालिद कोई काफी बेइज्जती की जिसका जूही को बेहद दुख हुआ और सलमान खान जो के पहले इनके दोस्त से इसके बाद जो ही ने कहा से सारे रिश्ते खत्म कर लिए और फैसला किया की वो दोबारा सलमान खान के साथ कम नहीं करेगी इसके बाद जब ऐश्वर्या राय ने सलमान पर इल्जाम लगाएं तो जूही ने.

शुक्र अदा किया की इनका सलमान खान के साथ शादी ना करने का फैसला बिल्कुल सही फैसला था नंबर सिक्स अपनी एक फिल्म की प्रमोशन के लिए जूही चावल रितिक रोशन के फादर राकेश रोशन के साथ साउथ अफ्रीका गई तो वहां राकेश रोशन ने जूही की मुलाकात अपने दोस्त से करवाई जो की उम्र में जूही से काफी बड़े थे यह दोस्त यह मेहता थे जो की अब जूही चावल के हसबैंड हैं एक मुलाकात के बाद दोनों के दरमियां मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया आपको बताते चलें जय मेहता इंडिया के जान मैन बिजनेसमैन और मेहता ग्रुप के मलिक हैं यह मेहता उसे वक्त शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद भी मुलाकातें होती रही और फिर कुदरत का कमल देखें की इसी दौरान के मेहता की बीबी किसी दूसरे मुल्क जा रही थी और रास्ते में ही प्लेन क्रश हो गया और इनकी डेथ हो गई बीबी की डेथ के कुछ ही मीना के.

बाद यह मेहता ने जूही चावल से शादी कर ली और हर किसी को यही ग रहा था की जूही नहीं शादी सिर्फ पैसों की खातिर की है क्योंकि इन दोनों का कोई जोड़ नहीं बंता यह मेहता उनसे उम्र में काफी बड़े हैं खैर इन दोनों ने इस शादी को 2 साल तक मीडिया और लोगों से छुपा कर रखा और फिर 2 साल बाद जब जूही चावल प्रेग्नेंट हुई तो इन्हीं सब कुछ बताना पड़ा चाहे कुछ भी हो भले ही के मेहता उम्र में इसे बहुत बड़े हैं लेकिन दोनों आपस में बहुत खुश हैं और 1950 में हुई यह शादी आज भी बहुत से लोगों के लिए मिसल है अगर प्यार सच्चा हो अगर कोई निभाना वाला हो तो उम्र के कम या ज्यादा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता नंबर सेवन अपने शहर के साथ मिलकर जूही ने बिजनेस की दुनिया में कम बनाया और इसी चौक को पूरा करते हुए जूही ने शाहरुख खान के साथ मिलकर आईपीएल में एक टीम भी खरीदी जिसको उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम दिया नंबर आते जूही चावल जब अपने करियर के रोज पर थी तो उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोलना का फैसला किया शाहरुख खान और अजीज मिर्जा के साथ मिलकर जूही चावल ने ड्रीम्स.

अनलिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाई और इस कंपनी के बैनर तले जूही चावल ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी अशोक और चलते चलते जैसी कई सुपर हिट फिल्में प्रोड्यूस की नंबर 9 सोहर और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ-साथ आज भी जूही चावल हमें अलग-अलग किरदार में नजर आई हैं कभी यह तोहरे सिंगर नजर आई है तो कभी प्रोड्यूसर और आजकल वो तोर मेहमान भी कई टीवी शोस में नजर आई हैं अपने मुख्तिलिफ अंदाज की वजह से जूही चावल को इंडियन सिनेमा में हमेशा याद रखा जाएगा जीतू दोस्तों अब तक के लिए इतना ही उम्मीद करता हूं आपको यह वीडियो काफी पसंद आई होगी अगर आप भी अपनी किसी फेवरेट एक्टर या एक्टर्स के बड़े में ऐसे ही हाके जाना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा और अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक और शेर जरूर करें ऐसी वीडियो देखने के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आईकॉन को ढाबा दें ताकि नहीं आने वाली हर वीडियो आपको बार वक्त मिलती रहे.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *