ambani party
Blog

मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जामनगर प्री-वेडिंग उत्सव में ग्रामीणों की सेवा की…

अंबानी परिवार यूं ही शोहरत की बुलंदियों को नहीं छू रहा ये उनकी कड़ी मेहनत और अच्छे कर्मों का नतीजा है यह परिवार किस तरह जमीन से जुड़ा हुआ है दुनिया की सबसे अमीर फैमिली में से एक होने के बावजूद भी कैसे अंबानी परिवार लोगों के आगे नतमस्तक रहता है उसका एक नजारा कल रात देखने को मिला इस वक्त गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग फंक्शन चल रहे हैं इन फंक्शन में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर की सबसे बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं

लेकिन इन मेहमानों की खातिरदारी में अंबानी परिवार अपने गांव और पड़ोस के लोगों को नहीं भूला जामनगर मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन का मायका है मुकेश अंबानी से लेकर उनके बच्चों ने यहां अपना बचपन आम लोगों के साथ बिताया है उनके आगे किसी की कोई हैसियत नहीं है लेकिन जब देर रात जब वह अपने लोगों के बीच थे तो कोई अंतर पता नहीं चल रहा था मुकेश अंबानी उनके बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका अपने हाथों से परोस करर मेहमानों को बैठाकर खाना खिला रहे थे वह सबके सामने बार-बार हाथ जोड़ रहे थे

शायद ही दुनिया में इस परिवार की तरह कोई और बिजनेस फैमिली होगी जो जमीन से इतनी जुड़ी हुई है पूरा अंबानी परिवार अपने गांव वालों की आव भगत में लगा हुआ था रॉयल लाइफ जीने वाली इस फैमिली को देखकर जरा भी एहसास नहीं हो रहा था कि यह दुनिया की सबसे अमीर फैमिली में से एक है क्या मुकेश अंबानी क्या उनके बच्चे सब के सब यहां लोगों की सेवा में जुटे हुए थे यह नजारा इतना प्यारा था कि बाहर से देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन ना हो

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *