सोड़ा में कौन था साडा कुत्ता टॉमी लप्पु सा सचिन जैसे मीम सॉन्ग देने वाले सोशल मीडिया स्टार यशराज मुखा ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है यशराज ने इस लड़की से गुपचुप शादी रचा ली है यशराज इंडिया के टॉप सोशल मीडिया स्टार्स में से एक हैं उनकी बनाई वीडियोस दुनिया भर में वायरल होती हैं बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी उनके मीम्स पर फनी वीडियोस बनाते हैं इस बीच यशराज ने अपने फैंस का दिल खुश कर दिया है कुछ देर पहले ही यशराज ने अपनी शादी अनाउंस कर दी यशराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पिक्चर शेयर की है.
जिसमें न्यूली वेड कपल नजर आ रहा है यशराज की वाइफ पेपर पर सिग्नेचर कर रही हैं दोनों ने आज ही अपनी शादी रजिस्टर कराई है यशराज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है टू मेजर कोलैब हैपन टुडे वन अल्पना एंड आई रजिस्टर अवर मैरिज यशराज की इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज और फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं यशराज ने इस पोस्ट में बता दिया है कि उनकी पत्नी का नाम अल्पना है यशराज और अल्पना एक दूसरे को डेट कर रहे थे आज दोनों ने अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पहुंचा दिया है यशराज रातों-रात अपने मीम सॉन्ग रसोड़ा में कौन था से फेमस हुए थे.
कोविड के समय पर आई उनकी इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया इसके बाद उन्होंने शहनाज गिल के डायलॉग साड़ा कुत्ता टॉमी पर भी एक मीम सॉन्ग बनाया और इसने लोगों को दीवाना बना दिया रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण जैसे बड़े-बड़े स्टार्स ने इस सॉन्ग पर अपने वीडियोस शूट किए वहीं इसके बाद यशराज ने लप्पु सा सचिन पर भी मीम सॉन्ग मनाया जो कि खूब वायरल हुआ यशराज इन सब कामों में बहुत माहिर हैं उनके इन मीम सॉन्ग को लोग खूब पसंद करते हैं फिलहाल यशराज ने अचानक शादी करके अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है हमारी तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई